सोमवार, 21 जून 2010

पहला काम - नेटवर्किंग

इस ब्लॉग में सामाजिक बंधुओं की नेटवर्किंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है. देशभर में विविध क्षेत्र में कार्य कर रहे बंधुओं के सम्बन्ध में प्रदेशवार जानकारियां जुटाने का कार्य किया जा रहा है. सभी से अनुरोध है की इस सम्बन्ध में जानकारियां प्रेषित करें.
इस के लिए ब्लॉग के साथ भी फार्म उपलब्ध करवाया जा रहा है.

रविवार, 20 जून 2010

जरुरत है जरुरत के प्रति सचेत होने की

इस ब्लॉग का प्रणयन सिर्फ सामाजिक समाचारों और रीत-कुरीतियों पर लफ्फाजी के लिए नहीं हुआ है. न इतिहास पर इतराने के लिए नए सिरे से प्रयास किया जा रहा है. इस के निहितार्थ सिर्फ इतने ही नहीं हैं. हाँ, हम समाज की मुख्यधारा से बाहर नहीं निकलेंगे, यह तय है लेकिन नई जरूरतों पर संजीदा होकर आगे बढ़ेंगे. वस्तुत: यह ब्लॉग क्या होना चाहिए के सवाल से शुरू होते हुवे क्या किया जा सकता है की ओर बढेगा.
हमारा ध्येय जुडाव को परिभाषित करना है. हम कहाँ हैं और जहाँ हैं वहां बैठे अपनों के लिए क्या कर सकते हैं, यह हमारी मंशा है. इस के अलावा बहुत कुछ करेंगे...अपने लिए..अपनों के लिए...अपनापे के लिए...अपनेपन से
निश्चित रूप से आप का साथ, सुझाव और समर्थन अपरिहार्य है लेकिन सबसे बड़ी जरुरत जो है वो अपनी जरूरतों के प्रति सचेत होने की है. प्रयास शुरू हो गए हैं इसे सिरे चढ़ाना है

गुरुवार, 17 जून 2010

शाकद्वीपीय

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के लिए समर्पित इस ब्लॉग को समाज के इतिहास, संस्कृति और परम्पराओं सहित वर्तमान के लिए संयोजित किया गया है.